Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 31, 2024 | 6:49 PM
399
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस, खड्डा वन विभाग व जनपद महराजगंज वन विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर ढ़ोलहा रेगुलेटर के पास से 06 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद किया गया।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया हर्षवर्धन सिंह, वन विभाग के रेंजर श्रीप्रकाश पाण्डेय, डिप्टी रेंजर अमित तिवारी एवं वन विभाग महराजगंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ढोलहा रेगुलेटर चौराहे से कीमती सागौन की 6 बोटा लकड़ी कीमत लगभग एक लाख का बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर केस नं. 19/24 धारा 25 वन संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा नेबुआ नोरंगिया