

पडरौना/कुशीनगर। चेहल्लुम को लेकर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नगर में फ्लैग मार्च किया। सीओ सदर कुंदन सिंह ने लोगों से त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने सद्भाव खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस टीम ने कोतवाली से सुभाष चौक होते हुए छावनी पहुंची पुलिस फोर्स को देखकर लोग सकते में आ गये। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें हकीकत की जानकारी हुई तो राहत की सांस लिया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राज प्रकाश सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह,एसआई अमित कुमार सिंह,धीरेंद्र वर्मा प्रभात यादव अजय पटेल,रत्नेश मौर्य, आनंद शंकर सिंह,संजय साही, कुलदीप मौर्य,आकाश दीप शुक्ला,धर्मदेव चौधरी आदि पुलिस के जवान मौजूद रहे।