News Addaa WhatsApp Group link Banner

फाजिलनगर: 23वीं पुण्यतिथि पर स्व.डा.उदयनारायन द्विवेदी याद किए गए

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jan 6, 2025 | 6:30 PM
127 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

फाजिलनगर: 23वीं पुण्यतिथि पर स्व.डा.उदयनारायन द्विवेदी याद किए गए
News Addaa WhatsApp Group Link
  • परिजनों नें हजारों जरुरतमंदों में बांटा कंबल

फाजिलनगर/कुशीनगर। विकासखंड फाजिलनगर के धनहां स्थित श्रीमती सावित्री देवी महिला महाविद्यालय में प्रख्यात समाज सेवी एवं चिकित्सक रहे स्व.डा.उदयनारायन द्विवेदी की तेईसवीं पूण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों जरुरतमंदों और गरीबों में कम्बल वितरण किया गया ।

आज की हॉट खबर- सेवरही : चोरी के दो मोटर साइकिल के साथ तीन...

समारोह को संबोधित करते बतौर मुख्य अतिथि कुशीनगर के सांसद विजय दूबे ने कहा कि जीवन मे किये गये सामाजिक कार्यो के बदौलत व्यक्ति मरने के बाद भी समाज मे अपने कृतियों के चलते जिंदा रहते हैं. उन्होंने कहा कि पिता की स्मृति में क्षेत्र के जरुरतमंदो में इस ठंढ में स्व. डा.द्विवेदी के पुत्र द्वय पंकज व दीपक द्वारा कम्बल ओढ़ाना पुण्य का कार्य है. दूरभाष पर क्षेत्रीय सांसद शशांक मणि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि माता पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करना हर पुत्र का धर्म है। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि स्वर्गीय डा.द्विवेदी की कृतियां अमर हैं । उनके स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा हर बर्ष इस ठंड में जरुरतमंदों में कम्बल वितरण करना पुण्य कार्य है। रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौड़ नें कहा कि धन्यवाद का पात्र है द्विवेदी परिवार जो इस ठिठुरन में समाज के अंतिम कतार पर खड़े लोगों को कम्बल ओढ़ा रहा है।हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पिता की याद में कम्बल वितरण का यह कारवां चलता रहे, ताकि सबको प्रेरणा मिले क्योंकि यहां समाज में अंतिम कतार पर खड़े लोगों की सुधि ली जा रही है। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी, पूर्व जिला मंत्री रामबृक्ष गिरी, चंद्रप्रकाश यादव चमन, अमिताभ मिश्र,राणा प्रताप मिश्र,मनीष तिवारी,डा.संजय मणि, सामाजिक कार्यकर्ता केदार सिंह, नंदलाल विद्रोही,संतोष गुप्त संगम आदि नें भी सम्बोधित किया.स्व.डा.द्विवेदी केपुत्रद्वय हिरण्यगर्भ द्विवेदी पंकज व ज्ञानेश्वर द्विवेदी दीपक नें अतिथियों का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि पिताजी द्वारा दी गई सीख उनके लिए ऊर्जा का स्रोत है और जरुरतमंदों कंबल वितरण के साथ ही अन्य सेवाकार्य का सिलसिला चलता रहेग।संचालन कवि संगीताचार्य मनंजय तिवारी निर्मल नें किया।

इस दौरान केशव शर्मा, कुलदीप उपाध्याय, त्रिभुवन पाण्डेय,प्रह्लाद मिश्र, भगवती प्रसाद मिश्र, मधूसूदन पांडेय, हर्ष शुक्ला, चौरा खास के व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय,राणा प्रताप सिंह, अमलेश तिवारी,डा शुभकर शुक्ला,शेषनाथ मिश्र, महेंद्र शर्मा, मुन्नू मिश्र, अनिल जायसवाल,राजदेव प्रसाद, अनिल निर्मल,संजय मल्ल,नवीन ओझा,शैलेष दूबे, अनुराग पांडेय,प्रेम पांडेय, पशुपतिनाथ शुक्ला,ग्राम प्रधान बबलू राय, विश्वविजय सिंह,राकेश द्विवेदी, रमेश राय, मंकेश्वर वर्मा, उमेश कुशवाहा,विनय श्रीवास्तव,गिरीश चंद्र पांडेय,उमेश पांडेय,कवि कन्हैयालाल सरस,विजय पांडेय,अरविंद कुशवाहा,रबिंद्र राय , राना सिंह , सुबोध त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Topics: फाजिलनगर

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking