News Addaa WhatsApp Group link Banner

फाजिलनगर: टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को दी गई ट्रेनिंग

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Dec 18, 2024 | 6:51 PM
147 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

फाजिलनगर: टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को दी गई ट्रेनिंग
News Addaa WhatsApp Group Link

फ़ाज़िलनगर/कुशीनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डा0सुरेश पटारिया के आदेश के क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा0एस0एन0त्रिपाठी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फ़ाज़िलनगर के अधीक्षक डा0 उमाशंकर नायक के निर्देश में बुधवार को विकास खंड फ़ाज़िलनगर के सभागार में सहायक विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तहत विकासखंड फ़ाज़िलनगर के ग्राम प्रधानों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की ट्रेनिंग दी गई जिससे जन भागीदारी के सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया जा सके।

आज की हॉट खबर- दुदही: पृथ्वीपुर अभ्युदय समिति का पांचवा अधिवेशन

Responsive image

इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यंवेक्षक सत्येन्द्र पाण्डेय व वरिष्ठ क्षय रोग उपचार पर्यंवेक्षक आदित्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा टीबी रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी व बचाव के बारे में जानकारी दी गई कि दो सप्ताह से अधिक खांसी का होना,एक महीने से बुखार आना ,लगातार वजन का घटना ,भूख का न लगना,सीने में दर्द होना आदि टीबी के लक्षण होते हैं। ग्रामप्रधानगण को आह्वान किया गया कि आम जन को जागरूक कर टीबी का लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच हेतु भेजे जहाँ निशुल्क जाँच व इलाज की व्यवस्था है। टीबी रोग प्रमाणित होने पर मुफ्त दवा के साथ पोषण भत्ता के रूप में उपचार के दरम्यान एक हज़ार रूपये प्रतिमाह भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी ग्रामप्रधान गण से उनके गांव में चिन्हित मरीजों को गोंद लेकर पोषण सामग्री प्रदान कर उनके समुचित देखरेख के लिए भी अनुरोध किया गया ।

इस दौरान ग्रामप्रधान विजयपाल सिंह, आफ़ताब आलम, राकेश यादव, ममता देवी, वैरिष्ठर यादव, ज्ञान्ति देवी, आदित्य कुमार पंचायत सहायक रंजीत राव, मनीषा शर्मा, शहनाज़ खातून, डॉट्स प्रोवाइडर राजेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Topics: फाजिलनगर

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020