Reported By: सुनील नीलम
Published on: Feb 22, 2025 | 5:28 PM
305
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी।थाना क्षेत्र के ग्रामसभा छहूँ के चनउ टोला निवासी सुभाष सिंह के घोठा स्थित लकड़ी घर में शुक्रवार की देर शाम लकड़ी में छिपे एक अजगर को वन विभाग के कर्मचारियों ने काफी प्रयास के बाद पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार जगदीश व सुबाष सिंह का घोठा गाँव के दक्षिण तरफ प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित है।शुक्रवार की देर शाम भोजन बनाने के लिए लकड़ी लेने गयीं जहाँ उन्हें लकड़ियों के बीच उन्हें छिपे हुए उक्त अजगर को देखा।महिलाओं द्वारा शोर करने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।इसी बीच किसी ने वन विभाग को सूचित कर दिया जिसके बाद मौके पर वन कर्मी संजय सिंह,किशोर व ओमप्रकाश पहुँचे तथा काफी प्रयास के बाद अजगर को पकड़कर अपने साथ लेते गये।
Topics: तुर्कपट्टी