News Addaa WhatsApp Group

शांतिपूर्ण ढंग से कुशीनगर जनपद मे छठा चरण का मतदान संपन्न हुआ; मतदाताओं ने जमकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Mar 3, 2022  |  8:17 PM

563 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
शांतिपूर्ण ढंग से कुशीनगर जनपद मे छठा चरण का मतदान संपन्न हुआ; मतदाताओं ने जमकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग
  • बूढ़े, बीमार, नौजवान व महिलाओ ने पूरी उत्सुकता के साथ किया मतदान

कुशीनगर। लोकतंत्र के महापर्व में जनपद के सातों विधानसभाओं में हुए शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया। मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

जिला निर्वाचन अधिकारी/एसराजलिंगम, पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने आज प्रातः बेलवा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा आमजन व मीडिया बंधुओं के माध्यम से जनपदवासियों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। इसी क्रम में डीएम लिंगम ने विधानसभा पड़रौना के बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, सरपतही खुर्द, मैलानगरी, विधानसभा रामकोला के विभिन्न मतदान केंद्रों, विधान सभा कुशीनगर के टेकुआटार, कसया स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों व हाटा के विभिन्न मतदान केंद्रों/ बूथ का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी एवं मतदाताओं से जानकारी प्राप्त किया। डीएम श्री लिंगम व एसपी श्री पटेल ने उपस्थित मतदाताओं एवं पोलिंग एजेंटों से शांतिपूर्ण मतदान करने एवं कराने में सहयोग की अपील किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने पड़रौना स्थित उदित नारायण स्नातकोत्तर महा विद्यालय/इंटरमीडिएट कॉलेज के मतदान केंद्रों व ईवीएम जमा होने वाले काउंटर का निरीक्षण किया तथा ईवीएम जमा होने वाले काउंटर की बैरिकेटिंग पर असंतोष जाहिर करते हुए तत्काल फ्रंट साइड से नीचे का हिस्सा पूर्ण रूप से पैक कराए जाने हेतु निर्देश दिए। अपरान्ह 4.00 बजे विधान सभा पड़रौना अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के बूथ सहित दुदही क्षेत्र के बूथों का भी निरीक्षण किया। कुशीनगर विधानसभा में सुबह सात बजे सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान शुरू हुआ। कसया नगर के बालबाड़ी स्कूल में जिलाधिकारी व एसपी कुशीनगर ने निरीक्षण किय।

शाम 5 बजे तक कसया जूनियर हाई स्कूल , वुथ संख्या, 318 कुल ओट, 1028, पड़ा 599, बूथ संख्या 319 टोटल वोट 804 में 311, बूथ संख्या 320 टोटल वोट 1045 में 544, बूथ संख्या 321 टोटल वोट 995 में 461, बूथ संख्या 322 टोटल वोट 1094 में 585, बूथ संख्या 323 टोटल वोट 960 में 460, बूथ संख्या 324 पर 994 में 544, बूथ संख्या 325 पर 1098 में 534, बालवाड़ी कसया रामकोला रोड बूथ संख्या 326 पर 1141 में 396, बूथ संख्या 327 कुल वोट 624 में 211, बूथ संख्या 328 टोटल वोट 637 में 255, बूथ संख्या 229 पर 1071 में 491, बूथ संख्या 330 टोटल वोट 1018 में 302, रामकोला रोड प्राथमिक विद्यालय कसया बूथ संख्या 331 टोटल वोट 1101 में 560, बूथ संख्या 332 टोटल वोट 1060 में 491 बूथ संख्या 333 पर 1069 में 549, सिसवां महंथ में कुल 1492 में 1000, मंगलपुर में कुल 1373 में 805, सेमरा उर्फ़ झुंगवा में कुल 1376 में 930, चकदेईया में कुल 1957 में 1000, शामपुर में कुल 1495 में 950, भैसहा में कुल 2000 में 1000, मधवापुर में कुल 1835 में 1065, बटेसरा में कुल 1474 में 958, डुमरी में कुल 2148 में 1300, खेदनी में कुल 850 में 527 मत पड़े। शाम तक 54 प्रतिशत मत पड़ चुके थे जबकि कई जगहों पर मतदान जारी था। देर रात तक जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार ईबीएम मशीनों को जिलामुख्यालय स्थित उदित नारायण इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाया गया।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking