News Addaa WhatsApp Group

खड्डा में शान्तिपूर्वक हुआ मतदान, पहली बार मतदान करने आये युवक, युवतियां में खासा उत्साह

Sanjay Pandey

Reported By:

Mar 3, 2022  |  7:35 PM

546 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा में शान्तिपूर्वक हुआ मतदान, पहली बार मतदान करने आये युवक, युवतियां में खासा उत्साह

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विधानसभा में छठवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। अधिकांश बूथों पर सुबह मतदाताओं की लम्बी लाईन लग गयी। मठियां बुजुर्ग के बूथ संख्या 135 पर कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने परिवार के साथ मतदान किया। 10 मतदान केन्द्रों पर कुल 33 वलरेवुल बूथों पर बीएसएफ जवानों के जिम्में सुरक्षा के चाक- चावन्द व्यवस्था रहा वहीं मतदान केन्द्रों पर कुछ मतदाताओं का नाम वोटरलिस्ट से गायब होने, डिलिट होने आदि समस्याओं से मतदाताओं को जूझना पड़ा। दोपहर बाद अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की संख्या नदारद रही। छिटफुट बूथों पर मतदान कुछ देर शुरू होने के साथ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। खड्डा विधानसभा में विधानसभा चुनाव में गुरुवार सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया। युवा मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। पहली बार वोट देने बूथों पर आयीं युवतियां वोट देने के बाद खासी उत्साहित रहीं।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

विवि पैट रिप्लेश की समस्या से मतदान कुछ देर बाद शुरू हुआ, हर बूथों पर मतदाता सूची में नाम न रहने की शिकायत, डिलेटेड मतदाता और कई हो गये मतदान करने से बंचित

खड्डा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय चतुरछपरा के 147 वूथ संख्या पर ईबीएम मशीन की कुछ खराबी से मतदान 7 बजकर 46 मिनट पर शुरू हो सका। बूथ संख्या 117 मिश्रौली कन्या जूनियर हाईस्कूल पर मतदान देने आये फौजदार 55 वर्ष का वोटरलिस्ट में नाम डिलीट था, इसी तरह शैल देवी 60 व पति के नाम के जगह दूसरे के नाम होने से पूनम देवी मतदान से बंचित रह गयीं। विधान सभा के प्राथमिक विद्यालय करदह के 112 से 116, मदनपुर सुकरौली के 16, 17, 18 एवं वार्डर के महदेवा के वूथ संख्या 10 व 11, सालिकपुर सहित वनरेबुल 33 वूथों पर सेना के जवानों सहित यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस के जवान मुश्तैद रहे।

विहार वार्डर के सालिकपुर पुलिस चौकी पर बरती गयी कड़ी चौकसी: खड्डा थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर पर स्थित सालिकपुर चौकी पर उपनिरीक्षक राजेश गौतम सहित बीएसएफ के जवान सीमा पर हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए मुश्तैद रहे। पहली बार वोट करने आये युवक व युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला। मठियां बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय के बूथ नं. 135 पर सांसद विजय दूबे अपनी पत्नी पूर्व प्रमुख रंजना दूबे सहित ब्लॉक प्रमुख शंशाक दूबे ने वोट किया। सुबह लगभग सभी बूथों पर पुरूष व महिला मतदाताओं की लम्बी लाईन लगी रही लेकिन दोपहर बाद अधिकांश जगहों पर बूथ खाली रहे। विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर शान्ति व सौहार्दपूर्ण मतदान हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रेक्षक ने भुजौली, मठिया आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलस्टर के हिसाब से सभी अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट सहित प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह, हनुमानगंज संतोष यादव मयफोर्स भ्रमणशील रहे। शाम 5 बजे तक खड्डा विधानसभा में मतदान प्रतिशत 55 प्रतिशत रहा।

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking