Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 23, 2024 | 6:50 PM
68
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह ने गरीबों को कम्बल बांटकर अपनी माँ की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई। पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने दिवंगत आत्मा को आत्मीय रुप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
पूर्व राज्य मंत्री श्री सिंह ने सोमवार को अपने पैतृक गाँव देवरिया बाबू में अपनी माता की दसवीं पुण्यतिथि पर गरीब असहायों व जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया।इसके पूर्व श्री सिंह ने अपनी माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विगत वर्षों से मै अपनी माँ की पुण्यतिथि पर गरीबों को कम्बल देने के साथ ही विभिन्न तरीकों से उनकी सेवा भाव करता चला आ रहा हूँ। आगे भी निस्वार्थ भाव से यह जारी रहेगा। रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने अपनी दादी के पुण्यतिथि पर कहा कि दिवंगत आत्मा को गरीबों की मदद करके ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस मौके पर गुड्डी, मीरा देवी, रिशु, सरिता, निर्मला, कविता, प्रेमल, जवाहिर, मोतीलाल, हरिंदर यादव, बेचन शर्मा सहित आदि जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। गरीबों ने कम्बल पाकर प्रसन्नचित्त दिखे और दिवंगत आत्मा को सभी ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान रणविजय सिंह मोहन बाबू, इन्द्रजीत गोविन्द राव,केन यूनियन अध्यक्ष धनंजय गोविन्द राव, राजेश्वर गोविन्द राव मुन्ना बाबू, शैलेंद्र सिंह, हीरा सिंह, मजनू सिंह, पूर्व प्रधान टुनटुन राव, पूर्व प्रधान डब्लू बाबा, रामानंद सिंह, सभासद हरेराम सिंह, राजन सिंह, अजय सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: रामकोला