Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jan 19, 2025 | 8:03 PM
207
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला पुलिस की टीम ने रविवार को मु0अ0सं0 मु0अ0सं028/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त अजय प्रसाद पुत्र रामअधार प्रसाद निवासी भठही खुर्द कठबरवा वार्ड नं0 13 थाना रामकोला को 3750 रूपये बरामद करते हुये भठही खुर्द से गिरफ्तार किया ।
बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी के दौरान प्र0नि0 आनन्द कुमार गुप्ता, उ0नि0 श्री रामजन्म यादव, का0 सोनू यादव, का0 रविन्द्र चौहान रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला