Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 15, 2022 | 7:53 PM
791
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी रामकोला विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक खभराभार स्थित कैंप कार्यालय पर हुई जिसमें पार्टी की नीतियों और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में विजय हासिल को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक मे गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह के अथक प्रयास से निर्दल प्रत्याशी शेषमणि गोड ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को देने की घोषणा की।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता तन मन धन से पार्टी प्रत्याशी को जीता कर ऐतिहासिक मतों से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करें।
टिकट को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं में मतभेद था जिसको आज तालमेल बैठाकर समझा-बुझाकर सभी मतभेदों को दूर कर दिया गया है हिंदू युवा वाहिनी भाजपा विश्व हिंदू महासंघ के सभी कार्यकर्ता आज से सभी मतभेदों को भूलकर पार्टी को जिताने का काम करें। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक काम किए जिसको गांव-गांव में जाकर सभी को बता कर वोट की अपील करें। बैठक का संचालन दिनेश सिंह अध्यक्षता श्री राम प्रसाद ने किया।
इस दौरान राम गोपाल गुप्ता आनंद मिश्रा उदय भान सिंह राजेश साहनी बैजनाथ गुप्ता रत्नेश भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: रामकोला