Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jun 5, 2021 | 6:57 PM
835
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/ समाचार | मंडलीय उपनिदेशक पंचायत औचक निरीक्षण पर शनिवार को रामकोला के धर्मसमधा गांव पहुंचे तथा विकास और शौचालयों की जमीनी हकीकत देखी। शौचालय की साफ सफाई देख संतुष्ट हुए।उपनिदेशक ने अगल बगल उगे झाड़ झंखाड़ की साफ -सफाई करने का निर्देश भी दिया।
गोरखपुर के मंडलीय उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव शनिवार को दोपहर में एडीओ पंचायत नीरज चतुर्वेदी के साथ रामकोला विकासखंड ग्राम पंचायत धर्मशमधा गांव पंहुचे और गांव में पहुँचने के बाद गांव में निर्मित सामुदायिक शौचालय की सफाई देखी तत्पश्चात कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया इसके उपरांत निगरानी समिति की जांच की। जांच में सहायक विकास अधिकारी पंचायत नीरज कुमार चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष सिंह उपस्थित रहे। उपनिदेशक पंचायत द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया की ग्राम पंचायत की सफाई के साथ ही नालियों की सफाई व सेनेटाइज तथा फॉगिंग करने का कार्य सुनिश्चित करें।
Topics: रामकोला