Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Dec 20, 2024 | 8:54 PM
411
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर । अपराध को रोकने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामकोला पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धुआटीकर पोखरे के पास सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से कुल 2390 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किया।
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ थाना स्थानीय पर उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 546/24 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। गिरफ्तार रिंकू कुमार पुत्र देवनरायन कुमार सा0 बैरिया हरिजन टोला, शैलेष गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता सा0 बैरिया धरमौली ,प्रमोद यादव पुत्र बिरजा यादव ग्राम बैरिया धरमौली , मकसूद अली पुत्र मोबारक अली सा0 धुआँटीकर चारों व्यक्ति थाना रामकोला क्षेत्र के निवासी है।
गिरफ्तारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता, उ0 नि0 सुशील चौरसिया, उ0नि0 अमरजीत चौहान , का0 मानवेन्द्र यादव , का0 प्रदीप यादव,का0 संजीत यादव, का0 चन्दन कुमार मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला