Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 27, 2022 | 8:09 PM
638
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। रामकोला विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शम्भु चौधरी के पक्ष में जन सभा को मशहूर शायर व स्टार प्रचारक कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने चुनावी को संबोधित करते हुए कहा की दो देश को बेचने में लगे हैं तो दो खरीदने में हैं और यह आप लोग तो समझ ही रहे है की खरीदने और बेचने वाले कहा के है। किसानों,नौजवानों की हक की लड़ाई कांग्रेस सरकार हमेशा लड़ती रही है मैं शम्भू चौधरी के पक्ष में लोगों से अपील करने आया हुं अपना मत देकर शम्भू चौधरी को जीताकर लखनऊ विधानसभा में भेजे।
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहां की भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही योगी बाबा को गोरखपुर भेज दिया है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने वाली नहीं है साइकिल भी बिना हाथ के सहारे खड़ी नहीं सकती है ना चल सकती है चाहे जिस भी पार्टी की सरकार बने लेकिन कांग्रेस के समर्थन के बिना सरकार उत्तर प्रदेश में नहीं बन सकती है कांग्रेस उम्मीदवार शंभू चौधरी को जीता कर विधानसभा में भेजने का कार्य करें, अगर विधान में भारी बहुतमत से जीता कर भेजेगें तो क्षेत्र का विकास होगा। इमरान ने कहां सूना हूं इस गांव के लोग जिसको वोट करते हैं वह विजयी हो जाता है।
उन्होंने हाथरस की घटना को भी लोगों के बीच में बताया योगी बाबा की सरकार ने एक दलित लड़की को जबरन उसकी लाश को रात में प्रशासन के सहयोग से जलवा दिया तो भाजपा के केंद्रीय मंत्री का बेटा ने लखीमपुर खीरी में किसानों को अपनी गाड़ी से रौद दिया। भारतीय जनता पार्टी ने किसानों व नौजवानों के साथ हमेशा सौतेले ब्यवहार किया है। वहीं इमरान प्रतापगढ़ी ने बीच बीच में शायराना अंदाज में लोगों को संबोधित करते रहे वही युवा सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला