Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 25, 2022 | 7:33 PM
672
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। राजभर समाज के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चन्द्र प्रकाश राजभर के नेतृत्व में भाजपा विधानसभा रामकोला प्रभारी मारकण्डेय तिवारी के उपस्थित में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
शुक्रवार को रामकोला विधानसभा सभा के भाजपा केन्द्रीय कार्यालय कप्तानगंज पर विधानसभा सभा प्रभारी मारकण्डेय तिवारी की अध्यक्षता में पूर्व चेयरमैन विजय खेतान, जिला महामंत्री रामगोपाल गुप्ता, पूर्व प्रमुख मनोज सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्रा की उपस्थित में प्रदीप राजभर,शेष नाथ राजभर मंयक राजभर,मदन दीप राजभर, अनिल राजभर प्रभु राजभर, आकाश राजभर, चन्द्रशेखर राजभर सहित दर्जनों राजभर समाज के लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।
अन्त में विधानसभा सभा प्रभारी मारकण्डेय तिवारी ने कहा कि राजभर समाज के जुड़ने से भाजपा को और मजबूती मिली है।
Topics: रामकोला