Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 1, 2022 | 9:14 PM
676
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। रामकोला विधानसभा 335 के सपा व सुभासपा गठवंधन के प्रत्याशी डा.पूर्णवासी देहाती के समर्थन में महावीर महाविद्यालय के प्रागंण में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैविनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा गठवंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो हर परिवार को एक व्यक्ति की नौकरी व 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी,और यूपी में हमारी सरकार आर रही है भाजपा का सुफाड़ा साफ हो गया है।
मंगलवार को रामकोला विधानसभा335 के सपा व सुभासपा गठबंधन के चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैविनेट मंत्री व प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के गलत नितियों से देश व प्रदेश काफी पिछे चला गया, मंहगाई व बेरोजगारी से किसान, नौजवान परेशान हो गया है,भाजपा सरकार में आम जनता परेशान व दुखी रही है। लूट खसोट चरम पर रहा है। भाजपा को पहले प्रदेश से उखाड़ फेकने का कार्य करना होगा। और भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सरकार को सिर्फ वादा करने वाली पार्टी कहा,और भाजपा ने वादा किया था कि विदेशों से कालेधन वापस लाएगें, और नोटबंदी के नाम पर जनता को सिर्फ छलने का काम किया और भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ देने का कार्य किया है। गठबंधन की सपा सरकार बनी तो समाजवादी पेंशन, कन्या विद्याधन, विकलांग पेंशन व प्रत्येक परिवार में एक नौकरी देने का कार्य करेगी, सपा की सरकार में बड़े पुल, सहित तमाम बड़े- बडे परियोजनाओं को पूरा किया। गठबंधन के प्रत्याशी पूर्णवासी देहाती को जिताने का आह्वान करते हुए सपा की सरकार बनने में सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान एम.एल.सी.राम अवध यादव, पं.आर के मिश्रा, हरीश राणा,ए.के.बादल,घनश्याम यादव, सुग्रीव संत पिन्टू यादव, इम्मदाद हुसेन,अकरम अली,राम चन्द्र निषाद, बद्रीनारायण दूबे के के यादव खलील अंसारी, सहित तमाम समाजवादी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला