कप्तानगंज/कुशीनगर ( न्यूज अड्डा)। नगर के कप्तानगंज रामकोला मार्ग पर स्थित पौधशाला के बगल में गुरुवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पवन भाई गुप्ता ने रामकोला विधानसभा के विधायक प्रत्याशी राज नारायण के कार्यालय का उद्धघाटन किया ततपश्चात एक बैठक की गई जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पवन भाई गुप्ता ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है हमारी भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन है तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री है उनके दिशा निर्देश पर पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी और रामकोला विधानसभा से राज नारायण हमारे प्रत्याशी होंगे।आप सभी लोग इसको सपोट करे ताकि और हम आपकी सेवा करने आये है।
26 सितम्बर से बहुजन कल्याण यात्रा की शुरुआत पूरे प्रदेश में की गई है जो गोरखपुर मंडल में 26 नवम्बर को होते हुए 29 नंवबर को कुशीनगर में विशाल जनसभा होगी इसके साथ ही इसका समापन रमाबाई अम्बेडकर पार्क में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थित में इसका समापन होगा।
इस अवसर पर धर्मेन्द्र पाण्डेय, दिवाकर प्रसाद दुबे, दिवाकर मिश्र, राम प्रवेश उपाध्याय, तीर्थराज,धनन्जय पाण्डेय, गोल्डन पटेल,अतुल पटेल,राकेश दुबे, बब्लू खान,चंदन गुप्ता , राजेश मद्देशिया उर्फ राजू, अशोक कुमार पांडेय,घनश्याम, अच्छेलाल ,करुणापति यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…