Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 8, 2025 | 8:36 PM
268
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज अन्तर्गत हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव हेतु ग्राम पंचायत पडौली के प्रधान पद हेतु ग्राम प्रधान के मृत्यु के उपरांत रिक्त पद पर दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। वहीं ग्राम पंचायत बौलिया में वार्ड नंबर 13 में सदस्य पद हेतु एकल पर्चा व ग्राम पंचायत कारीतीन के वार्ड नंबर 3 में भी एकल पर्चा दाखिल हुआ।
शनिवार को विकास खण्ड कप्तानगंज के परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में रिक्त पदों पर उप चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत पडौली के ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर निशा पत्नी अंकित व शिवांगी सिंह पत्नी रूद्र प्रकाश सिंह ने पर्चा दाखिल किया। वहीं ग्राम सभा बौलिया में वार्ड नंबर 13 के सदस्य पद हेतु सुनील शर्मा पुत्र रामानंद शर्मा व ग्राम पंचायत कारीतीन में वार्ड नंबर 3 के सदस्य पद हेतु राजेश सिंह रामानन्द सिंह ने पर्चा दाखिल किया।
उप चुनाव आर ओ सत्येन्द्र यादव व ए आर ओ आदित्य शर्मा की देख रेख में पर्चा दाखिल हुआ ।
Topics: कप्तानगंज