कप्तानगंज/कुशीनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर जे.पी इण्टरमीडिएट कालेज के हाल में दोपहर12बजे देश के बिभिन प्रान्तों से आये साहित्यकारों और कवियों के हाथों पूर्वी उतर प्रदेश के गजलकार(विशेषांक) रिसाल-ए-इसांनियत त्रैमासिक पत्रिका का हुआ विमोचन। देश के भाषाई एवं साहित्यिक सौहार्द के प्रतीक नामचीन शायर डा•शकील मोईन साहब को सूफी दीदार शाह संस्था(महाराष्ट्रा)की तरफ से आयोजक डा•इम्तियाज़_समर के हाथों अंग वस्त्र, प्रतीक चिह्न, तथा रामधारी दिनकर सम्मान से सम्मानित किया गया। इसकेअलावाअखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी,जफर इमाम कादरी डा•अक्सवारसी, प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद,चंदेश्वर परवाना,उस्मान उतरौलवी, डा•ज़ैदकैमूरी कवि/शायरों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न व सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इसके बाद कवि-सम्मेलन/मुशायरा देर शाम तक चलता रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश्वरनाथ त्रिपाठी(बगहा बिहार) मशहूर शायर डा•शकील मोईन साहब थे। वि•अतिथि श्रीराम प्रसाद (प्रधानाचार्य जे पी इंटरमीडिएट कालेज और संचालन हरेकृष्ण पाण्डेय ने किया।
इस कार्यक्रम में डाक्टर फ़रीदकमर,मधुसूदनपांडेय, अब्दुल हमीदआरजू ,शैलेन्द्र असीम, असलम निजामी, जावेद सरवर, फिरोज अश्क़, आर•के•भट, जयकृष्ण शुक्ल,वकार वाहिद डाक्टर अर्शी बस्तवी बेनीगोपाल शर्मा, जगदीश खेतान, नुरूद्दीन नूर, पूजा पाण्डेय,आदि ने कविता पाठ किया डी•के •पाण्डेय, सन्दीप मिश्र,अर्जुन बेदान्त,अशफाक अहमद खान, जयराज सिहं, नसीम अहमद,आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में आयोजक डा•इम्तियाज़ समर ने सभी अगुन्तको को ह्रदय से अभार ब्यक्त किया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…