News Addaa WhatsApp Group link Banner

सलेमगढ़: क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 29, 2022 | 6:34 PM
814 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सलेमगढ़: क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
News Addaa WhatsApp Group Link

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी/जय प्रकाश कुशवाह

सलेमगढ़/कुशीनगर ।पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज एवं प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान के द्वारा छठ पूजा सकुशल संपन्न कराए जाने के हेतु उतर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित सलेमगढ़ टोला सियारहा के सरोवर में बने छठ घाट, पोखरा का निरीक्षण किया।तथा कहा की छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल मनाने के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं।

आज की हॉट खबर- शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य...

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा ने घाट पर साफ सफाई, टायलेट एवं अच्छे से बैरिकेडिंग कराए जाने के बात स्थानीय लोगो के साथ ग्राम प्रधान से कही। उन्होंने कहा कि लोकआस्था के महापर्व छठ पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। घाटों पर गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे।
छठ पूजा स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालु छठ घाट पर पूरी रात मौजूद रहते हैं। उनको किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था भी कर ली जाए। क्षेत्राधिकारी ने छठ पूजा स्थलों पर की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर रहते हुए सुरक्षा संबन्धी मानकों के पालन करने के साथ अर्घ्य देने का अनुरोध किया।

प्रभारी निरीक्षक तरया सुजान राजेंद्र कुमार सिंह ने अपने मातहत के साथ-साथ स्थानीय ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही जो कमियां हैं उन्हें त्वरित पूरा करने का।निर्देश दिया। इस निरीक्षण का मुख्य मकसद छठ पूजा में किसी तरह की समस्या न हो यह है।

प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां व्यापक स्तर पर की है। चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी सहित विभिन्न तरह के अपराधों की रोकथाम के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन के माध्यम से पूजा स्थलों की निगरानी की जाएगी । ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार ने किया अपील!

छठ पूजा आयोजन हेतु स्थानीय वासियों से अपील करते हुए बताया कि माह अक्टूबर 2022 में अत्यधिक अतिवृष्टि से तलाबों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जनपद कुशीनगर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का पर्व जनमानस द्वारा श्रद्धा एवं उत्साह के साथ दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के दौरान तालाब/ घाटों पर सूर्य देवता की पूजा एवं अर्घ्य हेतु भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा होती है जिसके कारण तालाब/ घाटों पर असावधानी हादसे का कारण बन सकती है, जिन पर नियंत्रण व रोक लगाए जाने हेतु प्रशासन के साथ सहयोग किए जाने हेतु अपील की जाती है कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। निर्धारित मार्ग पर ही चले। गाड़ियां निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें। महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों के पास अपने घर का पता मोबाइल नंबर अवश्य रखें। अफवाहें ना फैलाएं, ना उन पर विश्वास करें। बैरिकेडिंग को ना पार करें और खतरनाक घाटों और गहरे पानी में न जाएं । छठ पूजा क्षेत्र में कहीं भी आतिशबाजी न करें। किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैलाएं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित अधिकारी अथवा स्वयंसेवक से संपर्क करें। आकस्मिक स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112 के अतिरिक्त अग्निशमन 101 पर संपर्क करें, तथा विद्युत संबंधी समस्या हेतु 7054177824 संपर्क करें।

Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान सलेमगढ़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking