Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 16, 2023 | 7:45 PM
639
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा चेयरमैन आलोक द्वारा सरोज कुमार गौतम पुत्र स्व.मुक्खी प्रसाद को कुशीनगर जनपद का अनुसूचित जाति विभाग का चेयरमैन(अध्यक्ष) बनाये जाने पर कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के कार्यकताओं में हर्ष व्याप्त है। कार्यकताओं ने कहा कि उनके यह जिम्मेदारी दिये जाने से अनुसूचित जाति के लोगों में आत्म विश्वास बढ़ेगा वहीं कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक ढांचा को मजबूती मिलेगी।
इसी क्रम में सरोज कुमार गौतम ने कहा कि शीर्ष नेताओं द्वारा जो मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका मैं बखूबी निर्वहन करूंगा, तथा पदाधिकारी नहीं एक सिपाही के रूप में पार्टी की संगठनात्मक ढांचा व मजबूती के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
इस दौरान पूर्व विधायक शम्भू चौधरी, शत्रुघ्न सिंह,स्वामीनाथ यादव, अख़्तर अली,दुग्रेश निषाद,डा.मदन मजूमदार, श्रीपति मिश्र,राम नमन निषाद मन्वर अली,राज किशोर प्रसाद,राम प्यारे शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Topics: कप्तानगंज