कुशीनगर। जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर आज जनपद के सभी सात उपजिलाधिकारियो ने सुबह आठ बजे ही किया जिले की सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरिक्षण किया, एसडीएम के अचानक दौरे से कर्मचारी में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। इस अवचक निरीक्षण के दौरान अधिकतर स्वास्थ्य केन्द्रो के डॉक्टर व कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिसकी रिपोर्ट भेजी गई है.
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव भी तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवरही का आकस्मिक निरिक्षण करने सुबह लगभग आठ बजे पहुंचे जिसमे पाया गया की स्वास्थ्य केंद्र पर निवास करने वाले कर्मचारी भी उपजिलाधिकारी के पहुँचने के पश्चात तेजी से मौके पर पहुँचेl इसी क्रम में एसडीम ने अपने सामने एम ओ वाई सी कक्ष को खुवाया और उसका निरिक्षण किया, कुलजमा उपजिलाधिकारियो को स्वास्थ्य केन्द्रो के परिसर में देख के कर्मचारी में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई और उनकी भाग दौड़ देखने को मिला ।
उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव ने न्यूज अड्डा को बताया की जिलाधिकारी के निर्देशन में यह एक अभियान क्रम में निरीक्षण किया गया, जिससे लापरवाह कर्मियों में अपने जिम्मेदारी के प्रति चेतना जागेगी।