Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 21, 2024 | 6:35 PM
875
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सेवरही/कुशीनगर (प्रेमशंकर सिंह सूर्यवंशी) । स्थानीय उपनगर स्थित रेडीमेड कपडा व्यवसायी अजय नाथानी ने सोशल मिडिया पर मचाया धमाल।
बताते चले कि पढाई मे औवल रहने के बावजूद अपने बुज़ुर्ग माता पिता की सेवा के निमित पिता के व्यवसाय मे हाथ बटाना उचित समझने वाला सेवरही का युवक जिसे पढाई के साथ साथ भजन गायक का शौक रहा उसने अपने व्यवसाय को पूजा समझते हुए संगीत को भी साधे रहा और देखते ही देखते पॉपुलर हो गया,12 वर्ष पहले 9जूलाई वर्ष 2011को अस्तित्व मे आया था जिसके आज लाखो फालोवर है।
लेखन और संगीत मे दृढ़ शौक रखने वाले अजय नाथानी की मशहूर रचना-‘बेटी की पुकार’,को 1.35करोड लोगो द्वारा देखी जा चुकी है।दुसरी रचना-‘खाटू श्याम’,को 44लाख लोगो ने पसंद किया अब तक 85 से ज्यादा विडियो बना चुके है।
श्री नाथानी ने वर्तमान मे सजने लगी अयोध्या श्रीराम आ रहे है,अवध मे लौट आए हैं राम,मन मन्दिर मे राम,घनां दिनां स्यूं आया राम(मारवाडी),आज कल खुब सुना जा रहा है 22 जनवरी को अयोध्या मे श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है उसके पूर्व इनके गीतो ने धमाल मचा दिया है।व्यवसाय जगत मे रहते हुए इन्होने सेवरही नगर का नाम रौशन किया है।जिसको लेकर इनके प्रशंसक इन्हे बधाईया दे रहे है।
Topics: बिज़नेस और टेक्नोलॉजी सेवरही