News Addaa WhatsApp Group link Banner

सलेमगढ़ : प्रखर शिक्षाविद् स्व सुरेश प्रसाद मिश्रा की ब्रह्मभोज के साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 30, 2024 | 5:45 PM
293 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सलेमगढ़ : प्रखर शिक्षाविद् स्व सुरेश प्रसाद मिश्रा की ब्रह्मभोज के साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित
News Addaa WhatsApp Group Link
सलेमगढ़/कुशीनगर ।तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सेवरही विकासखंड खण्ड के ग्राम सभा मुकुन्दपुर निवासी प्रखर वक्ता सुरेश प्रसाद मिश्रा  के ब्रह्म भोज व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन उनके परिजनों द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक राजनीतिक दलों के लोग, बड़े छोटे व्यवसाई, रिश्तेदार और उनके शुभचिंतको ने अपनी भावनाए पुष्प में संजो कर बड़े ही दुखद मन से उनकी प्रतिकात्मक प्रतिमा पर  भावुक मन से अर्पित किया।
जानकारी रहे की सबके चहेते स्व मिश्रा  का हृदय गति बीते 19 नवम्बर को लखनऊ मेदांता अस्पताल में इलाज के क्रम हो गया था।  आज 30 नवम्बर दिन शनिवार को 12 दिनों बी आर एम स्कूल सलेमगढ़ के संस्थापक, महान शिक्षाविद, समाजसेवी, प्रखरवक्ता, एस एस बालिका स्कूल गोपालगंज बिहार के पूर्व प्रधानाध्यापक स्व श्री सुरेश प्रसाद मिश्रा को हिंदू व परिवारीक रिती रिवाज के साथ  ब्रह्मभोज व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन उनके पैतृक आवास मुकुन्दपुर में किया गया। जहां शोक ध्वनि व हरी सुमिरन के साथ श्रद्धा सुमन उनके श्री चरणों में अर्पित किया गया।
श्रद्धांजली सभा ब्रह्मभोज कार्यक्रम में  पूर्व विधायक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ पी के राय, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डा विजय राय पुर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान मकुंदपुर ओमप्रकाश मिश्रा, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुर श्याम राय,भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव, इकबालिया राय, अतुल श्रीवास्तव, राजू राय, संतोष मिश्रा, और शोकाकुल परिवार के स्वर्गीय श्री मिश्र की पत्नी लिलावती देवी, पुत्र नवनीत कुमार मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, राजन कुमार मिश्रा पुत्र वधू पुत्री रिंकी देवी, बी आर एम स्कूल के समस्त शिक्षकगण, मीडियाकर्मी के साथ सम्मानित बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहें।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : माल वाहक पिकप से पांच प्रतिबंधित गो बंश...

Topics: सलेमगढ़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020