

अहिरौली बाजार/कुशीनगर। सुकरौली विकासखंड के ग्राम पंचायत हरपुर सुक्खड के टोला मोती पाकड़ में शनिवार को कुशीनगर जनपद के भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अयोध्या भाई ने महिलाओं में वस्त्र वितरण किया।इस दौरान लगभग 100 महिलाओं को भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने वस्त्र वितरित किए।इस अवसर पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अयोध्या भाई ने कहा कि इन महिलाओं को वस्त्र वितरित कर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं ।
ईश्वर ने मुझे इस लायक बनाया कि मैं आज इन लोगों की सेवा कर रहा हूं समाज सेवा के क्षेत्र में मैं हमेशा तत्पर रहता हूं तथा समाज के हर वर्ग के लिए काम करने को आतुर हूं तथा यह प्रक्रिया मैं कई वर्षों से अपने गांव में करता आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। इस दौरान महिलाएं समाजसेवी अयोध्या कुमार को आशीर्वाद दे रही थी। वस्त्र वितरण के पूर्व अयोध्या कुमार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया।