Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Feb 17, 2022 | 7:28 PM
695
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली बाजार/कुशीनगर। नगर पंचायत सुकरौली स्थित बड़ौदा यूपी बैक के परिसर 334 विधान सभा हाटा सुकरौली मण्डल के भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के पूर्व महामंत्री श्रीभगवत चौहान ने फिता काटकर उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधान चुनाव के सहप्रभारी जयप्रकाश शाही ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश विधान सभा का चुनाव परिवार बनाम राष्ट्रबाद, सुशासन एवं विकास आदि प्रमुख मुद्दे हो रहा, पार्टी ने नेता के रूप मे विधान सभा चुनाव के लिए मोहन वर्मा को प्रत्याशी बनाया उसे हम सभी को मोहन बर्मा बन करके चुनाव लड़ कर जिताना है। श्रीभागवत चौहान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि देश एवं प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज ने जो जनकल्याणकारी योजनाए की वह किसी जाति धर्म के आधार पर सबका साथ,सबका विकास,एवं सबका विश्वास के साथ विकास कार्य के साथ सुशासन, गुण्डा राज्य समाप्त कर रामराज्य स्थापना करने का मार्ग प्रशस्त कर रही जिस प्रदेश मे पहले की सरकारों कट्टा एवं कारतुस, बम बनाने कार्य आतंकबाद , जंगल राज बनाने को लेकर किया जा रही योगी एव मोदी जी सरकार मे ब्रम्हमोस मिसाईल बनाने का कार्य हो रहा है आप सभी वकील है आप मोहन बर्मा जी के वकील बनकर भारी मतो विजयी बनाने के लिए अपने बुथों पर जीत दर्ज कराए।
उद्घाटन के पूर्व मंण्डल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिह ने सभी अतिथियो का स्वागत किया उक्त अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री राणा प्रसाद राव, चुनाव संयोजक बावूनन्दन सिह, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पूर्व चेयरमैन नन्द कुमार नाथानी पप्पू भैया, नन्दू सिंह, अजय पाण्डेय, उदयवीर सिंह ,डा सुदामा गिरि , संतोष कन्नौजिया , बरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कुमार, अमन तिवारी, विद्यापति यादव, श्रीमागवत पटेल, दिनेश शुक्ला, हजरतअली, रमाशंकर पटेल, रविन्द्र पटेल ,अरविन्द गुप्ता , राधा विनोद मल्ल, कमलेश पटेल, अवधेश पटेल, रमन श्रीवास्तव , सज्जू अंसारी, रामअशीष सिंह, रत्नेश मणि, छोटेलाल गुप्ता , संजीव जायसवाल कार्यक्रम का संचालन मंण्डल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह ने किया ।
Topics: सुकरौली