Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 3, 2022 | 10:31 AM
705
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।विधानसभा चुनावों के छठवें चरण में आज3 3 मार्च को जारी मतदान तिथि पर हर प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर मतदाताओ द्वारा वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। मतदान केंद्रों पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतदानकर्मी भी सुबह 7 बजे से पहुचे मतदाताओ को वोट दिलाने में लग गए हैं।क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर पुरुषों और महिलाओं की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।
साथ ही मतदाताओ को मतदान केंद्रों पर पहुचने की अपील भी कार्यकर्ताओ द्वारा की जा रही हैं। प्रत्याशी कार्यकर्ताओ द्वारा लोगो को मतदान पर्ची भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों के आसपास देखी जा सकती हैं। अभी तक उपलब्ध सूचनाओ के आधार पर सुकरौली सहित आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
Topics: सुकरौली