News Addaa WhatsApp Group link Banner

तमकुहीराज: इंस्पेक्टर ने गौ-सेवा को अपनी ड्यूटी में किया शामिल, पेश की अनोखी मिसाल

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Feb 26, 2025 | 8:42 AM
1607 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तमकुहीराज: इंस्पेक्टर ने गौ-सेवा को अपनी ड्यूटी में किया शामिल, पेश की अनोखी मिसाल
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । वैसे तो सूबे में तमाम इंस्पेक्टर है, लेकिन कुछ इंस्पेक्टर ऐसे भी होते हैं जो जनता के बीच में अपने काम की पहचान छोड़ जाते हैं। इनमें से एक नाम कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा का है। ये मूल रूप से पश्चिम के रहने वाले हैं। यह जब से कुशीनगर पुलिस टीम का हिस्सा बने,तभी से इन्होंने अपराधियों की सर्जरी करनी शुरु कर दी। इनकी इस कार्यशैली का जिले में सकारात्मक परिणाम आया और क्राइम के आंकड़ों की स्पीड पर तेजी से ब्रेक लग गया। वहीं, अपराधियों ने डर के मारे खौफ में सरेंडर करना शुरू कर दिया। और इन्हें इनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से पहचान होने लगी।लेकिन वर्तमान समय में इनकी अपनी ड्यूटी का हिस्सा गो सेवा करना आज कल चर्चाएं आम हो गया हैं।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : पुलिस मुठभेड़ में युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेकने...

देशभक्ति-जनसेवा का स्‍लोगन अपनाने वाली पुलिस इन दिनों कुशीनगर के थाना तमकुहीराज में देशभक्ति और जनसेवा के साथ साथ गौसेवा कर एक अनूठी मिसाल पेश कर रही हैं. तमकुहीराज थाना पर तैनात प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा द्वारा थाने में गायों को लेकर मानवता की एक अलग ही मिसाल दिखाई दे रही है. यहां पुलिस लावारिस गायों को रात की गुलाबी ठंड से बचाने के लिए रात भर अलाव लगाकर बारी-बारी से गौसेवा की ड्यूटी निभा रही है.

बता दें कि थाना तमकुहीराज के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित का एक अलग ही मानवीय चेहरा सामने आ रहा है. हमेशा अपराधियों को पकड़ने वाली सख्‍त पुलिस, इन दिनो गायों के लिए एक मां की तरह जवाबदारियां तक निभा रहे है. गौसेवा की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए इंस्पेक्टर अमित थाने के परिसर में लावारिस गायों को पाल रहे है.

दरअसल प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा गो सेवा का बहुत ही शौकीन कहे जाते हैं,ये जहां भी तैनात रहते ड्यूटी का एक हिस्सा गो सेवा भी मानते हैं। पिछले दिन तमकुहीराज पुलिस ने पिकप वाहन से प्रतिबंधित पशुओं की खेप पकड़ा था,जिसमे एक काली गाय थी,जो मरणासन्न अवस्था में थी,जिसे अपने पैरों पर खड़ा होना संभव नहीं था,फिर इंस्पेक्टर अमित ने उसे बेहतर उपचार करा कर उसे अपने पैरों पर खड़ा कराया,फिर आज थाना परिसर में तीन गायों की सेवा अपने हाथों खुद कर रहे हैं। इन गायों को पानी से लेकर चारे की व्‍यवस्‍था तक इनके द्वारा की जाती है. इन दिनों रात में गुलाबी ठंड अभी भी जारी हैं । ठंड के कारण गायों को असमय ही मौत के मुंह मे समाना पड़ता है. लेकिन तमकुहीराज पुलिस थाने के आसपास भटकने वाली गायों की चिंता करने वाला जब कोई नहीं था तो इंस्पेक्टर द्वारा उनकी परिवार की तरह चिंता कर अलाव के साथ चारे पानी की व्यवस्था की जा रही है.

इंस्पेक्टर अमित ने गौ-सेवा को अपनी ड्यूटी में शामिल किया!

इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने गौ सेवा को भी अपनी ड्यूटी में शामिल कर लिया है. जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से गायों के हारा चारा और पानी की व्यवस्था में सूर्य उगने के साथ ही पुलिसकर्मी जुट जाते है. इस संवाददाता से बातचीत करते हुए प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा ने बताया कि निस्वार्थ भावना से सेवा करने में हमे आनंद की अनुभूति होती है। गो सेवा करने में परम आनंद मिलता है। मैने देसी नस्ल की गाय पाल रखी है उसका एक सुंदर सा बछड़ा भी है। प्रतिदिन अपनी नौकरी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने के बाद घंटे दो घंटे का समय निकाल कर गाय की सेवा निश्चल और निर्मल भाव से करता हूँ। यह बताना चाहूंगा कि थाना परिसर में आने वाले आम लोगों के साथ साथ मिलने जुलने वाले लोग भी इंस्पेक्टर की निस्वार्थ गौ सेवा से प्रेरणा ले रहे है और इस पुनीत कार्य की बेहद प्रशंसा करने लगे हैं।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020