तमकुहीराज : राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
गाँव गरीब में सरकार बेहतर स्वस्थ्य सेवा के लिए कटिबद्ध : मंडल अध्यक्ष मन्नू मिश्रा
सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक इलाज की सुविधा : अधीक्षक
तमकुहीराज,कुशीनगर (नगर संवाद) । जनपद के तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सुरक्षा से “सम्पूर्ण सुरक्षा तक” थीम पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला एड्स समन्वय समिति जनपद कुशीनगर के द्वारा आयोजित हुआ जिसमे 235 मरीजों का पंजीकरण हुआ एवं जनरल फिजिशियन,महिला चिकित्सक, वाल रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग,आई चिकित्सको द्वारा ओपीडी किया गया व सामान्य औषधि हुआ एचआईवी स्कैनिंग 45,गर्भवती महिलाओं की स्कैनिंग 87 एसटीआई 23 तथा टीबी बलगम 7 की जांच हुई ।
मिनी कैम्प के मुख्य अतिथि के तमकुही राज भाजपा मंडल अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि गाँव गरीब खुशहाल रहेगा तभी देश तरक़्क़ी करेगा गम्भीर बीमारी का इलाज कराने के लिए भाजपा सरकार द्वारा 5 लाख रु तक कि इलाज की व्यवस्था किया है आयुष्मान कार्ड सभी को वितरण किया गया है । कार्यक्रम को पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने संबोधित किए,अध्यक्षीय सम्बोधन अधीक्षक डॉ अमित राय ने कहा कि राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण के सभी घटकों द्वारा कैम्प में अभ्यर्थियों का परामर्श,जाँच, इलाज निःशुल्क सुबिधा दिया जा रहा है जागरूकता के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है ।
स्वास्थ्य शिविर में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डाक्टर अमित राय ,डॉ हिमांशु मिश्रा, डॉ दिग्विजय राय, डॉ मधुसूदन मिश्रा, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सलोनी जायसवाल व ए एन ए प्रियंका जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम को सवेरा के तारकेश्वर सिंह,परामर्शदाता शशिकला सिंह, अकबर अली, प्रवीण राय ने भी किया सम्बोधित किए। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता रत्नेश मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक आनंद पाठक, एल टी प्रवीण कुमार पांडे, सचिंद्र राय,वीसीपीएम वाहिद हुसैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।