Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 17, 2022 | 8:47 AM
1350
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । रविवार सुबह जनपद के नवीन थाना तमकुहीराज क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर रफ़्तार का क़हर देखने को मिला है यह बनवरिया गाँव के सामने लग्जरी कार व ट्रक की जोरदार भिड़ंत में कार सवार की मौत होने की खबर है.
मिली सूचना के अनुसार, तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने तमकुहीराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर बनवरिया गाँव के समीप हाइबे पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारी जिसमें लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए टक्कर के बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौक़े पर मौजूद है, आपको बता दे, इस दुर्घटना में कार के एक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकिं दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल हो गया है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया है। मुकामी पुलिस विविध कार्यवाई में जुटी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज