Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 23, 2022 | 5:29 PM
467
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात माह नवंबर 2022 के क्रम में चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के दो विधालय में छात्र _छात्राओं को जागरूक किया गया।
जागरूकता के क्रम में यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा एवं समस्त यातायात टीम द्वारा तमकुहीराज के फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज और गीगा मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज,गाजीपुर में यातायात निरीक्षक सत्य सान्याल शर्मा, के साथ प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय द्वारा विद्यालय के प्रबंधक,प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गणों की मौजूदगी में बच्चों को यातायात के निम्नलिखित नियमो के बारे में बताया गया।
उपस्थित बच्चो को बताया गया कि वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति-सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से वाहन चलाये,सर्दी के मौसम में कुहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप एवं फॉग लाइट लगाने, सड़क पर गलत तरीके से व अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, निर्धारित पार्किंग स्थल का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा ओवरलोडिंग से बचने,वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को कम करने का अनुरोध करते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया साथ ही प्रत्येक बच्चे से अपने अभिभावक गणों के साथ-साथ पांच अन्य व्यक्तियों को भी यातायात के नियमो को बताकर इस मानव श्रृंखला को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया एवं बच्चों को सदैव यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को समय विधालय के सभी बच्चे और शिक्षक उपस्थित रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज