Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 13, 2022 | 8:02 AM
542
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर (आकाश सिंह) ।शहीद पवन सिंह पटेल के प्रथम पुण्यतिथि पे ग्राम सभा अहिरौली राजा में एक दिवशीय दुग्गी क्रिकेट ट्रूनामेंट का आयोजन किया गया जिसमे 4 टीम खेली जिसमे पहला मुकाबला कोइन्दी गोसाई पट्टी व इमिलिया के बीच खेला गया। जिसमें इमलिया के टीम जीत हासिल कर फाइनल में अपना जगह बना लिया।
दूसरा मुकाबला अहिरौली मिश्र व कोइन्दी बुजुर्ग के बीच खेला गया जिसमें अहिरौली मिश्र ने जीत हासिल कर फाइनल में अपना जगह बना लिया। फाइनल मुकाबला इमलिया व अहिरौली मिश्र के बीच खेला गया।जिसमे अहिरौली मिश्र इमलिया को हराकर विजेता बनी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजीत सिंह पटेल ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया।
ग्राम सभा के सहयोगी गण गुड्डू सिंह पटेल बबलू सिंह पटेल शैलेंद्र सिंह पटेल वीरू सिंह पटेल प्रदीप प्रसाद, लाल बाबू पटेल सुजीत पटेल,रोहित पटेल,विजय पटेल राजकिशोर पटेल वीरेंद्र पटेल उपेंद्र पटेल द्वारिका पटेल,खड़क पटेल,बजरंगी पटेल,मोहित पटेल,अवधेश पटेल, विशाल पटेल और गांव के तमाम युवा साथी मौजूद रहे।
Topics: तमकुहीराज