Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 7, 2023 | 5:25 PM
1237
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। सूबे में चारो तरफ सड़क सुरक्षा जागरूकता माह चलाया जा रहा है। सड़क पर सुरक्षित चले ,जिंदगी बहुत कीमती है, आप भी इसका ख्याल रखिए,सुरक्षित रहिए!
उक्त संदेश एक खास मुल्कात में तमकुहीराज पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह कालरा ने न्यूज अड्डा के माध्यम से आम आवाम से कही। उन्होंने कहा की सड़क पर चलते समय चौकन्ना रहे,ज्यादे हादसे गलत साइड लेने के चक्कर में होते है,ऐसे में अपनी गाड़ी की संकेत लाईट और साइड ग्लास का सही प्रयोग कर सड़क हादसे को टाला जा सकता है।
सीओ कालरा कहते है की दो पहिया वाहन बिना हेलमेट को नहीं चलाए, चार पहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगावे।उन्होंने कहा की मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह चलाया जा रहा है। इसके लिए विधालय के छात्र छात्राओं के माध्यम से आम आवाम को नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा। वाहन चलाते समय सावधानी और सतर्कता जरूरी है। तेज हॉर्न वाले वाहनों से वृद्ध और बीमार लोगो को तकलीफ रहता है, इस लिए ऐसे ध्वनि विस्तारक का प्रयोग हमे नहीं करनी चाहिए।
पुलिस,यातायात पुलिस आपकी सेवा के लिए चौबीस घंटे आपके साथ खड़ी है, आप इनसे मित्रवत ब्यवाहार करें इस सर्द के मौसम में आपकी यात्रा सुगम,सुरक्षित हो पुलिस का यही प्रयास होता है। आइए हम सभी सड़क जागरूकता अभियान का एक हिस्सा बने।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज