Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 12, 2022 | 4:25 PM
993
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर ।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के जन्मदिन तमकुही राज में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन मनाये!
इस दौरान कुशीनगर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल के रंजीत गुप्ता कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे कि आदरणीय तोगड़िया जी का जन्म 12 दिसम्बर 1956 को गुजरात के अमरेली जिले के एक छोटे से गांव सजन टिम्बा में हुआ था प्रवीण तोगड़िया का जीवन का हर क्षण ‘हिन्दू राष्ट्र’ के स्वप्न को आकार देने की प्रतिज्ञा ली।
उन्होंने MBBS की उपाधि ग्रहण किया।यह वो समय था जब पूरे विश्व में कुछ ही डॉक्टर कैंसर सर्जरी कर सकते थे अतः आपको विदेशों से लुभावन प्रस्ताव प्राप्त होते रहे परंतु आपने सभी प्रस्ताव ठुकराते हुए मातृभूमि की सेवा को चुना और अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध कैंसर हॉस्पिटल ‘धनवंतरी’ की नींव रखी और कैंसर रोगियों के कष्ट निवारण में जुट गए।
1983 से आप हिंदुओं की सुरक्षा व समृद्धि के लिए कार्य में लग गए। ‘रामजन्मभूमि आंदोलन’ में सक्रिय रह 6 दिसम्बर 1992 को सफलता दिलायी। वर्ष 2002 में गोधरा कांड के पश्च्यात आपने हिंदुत्व को एक ऐसी दिशा दी जिससे हिंदुओं में शौर्य और आत्मसम्मान जागृत हुआ और हिन्दू राष्ट्रवाद का उदय हुआ।
आपने हिन्दू हेल्प लाईन व ‘इंडिया हेल्थ लाइन’ के माध्यम से 24 घण्टे हिंदुओं की सहायता व भारत के हज़ारों डॉक्टरों को जोड़ने का काम किया ताकि गरीबो को निशुल्क उपचार मिल सके। हमे गर्व है कि माँ भारती को आप जैसे पुत्र की प्राप्ति हुई जिसने अपने जीवन का हर क्षण मातृभू एवम धर्म की सेवा को समर्पित कर दिया। हमे गर्व है कि भारत का हर राष्ट्रभक्त आपके बताये मार्ग पर अग्रसर हो रहा है और वो दिन दूर नही जब ‘हिन्दू_राष्ट्र’ के लक्ष्य की प्राप्ति होगी।
इस दौरान जिला धर्म प्रचारक राष्ट्रीय बजरंग दल के चितरंजन महाराज सुनील भारती ब्लॉक उपाध्यक्ष तमकुही राज राष्ट्रीय बजरंग दल राकेश गुप्ता, सिंगर अजय देहाती मनीष गोंड, शुभम रौनियार, पंकज, कृष्णा निषाद आदि राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे!
Topics: तमकुहीराज