Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 23, 2022 | 12:21 PM
1033
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के पथरावा पाण्डेय टोला में मंगलवार को तमकुहीराज पुलिस ने लावारिश वस्था में पड़े बिना नंबर की सकर्पियो को बरामद किया है। जिसे बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जा में ले लिया है। सूत्र बताते है की उक्त लग्जरी वाहन गलत कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है।
जरिए मुखबिर सूचना पर आरक्षी गोपीनाथ, आरक्षी आदित्य कुमार, आरक्षी लालमोहन चौहान ने उपरोक्त स्थान पर पहुंच कर स्कार्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस उक्त वाहन को थाने ले जा रही है। (खबर पर अपडेट जारी)।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज