Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 24, 2022 | 4:39 PM
345
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । शनिवार को कुशीनगर के विकास खण्ड तमकुहीराज अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय सिंगाहा में ग्राम प्रधान, एसएमसी, अध्यापक, अभिभावक तथा मीना मंच के सदस्यों और शिक्षा प्रेरकों के साथ यूनिसेफ सहायतित एवम एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन किया गया कार्यशाला की अध्यक्षता संतोष पटेल ग्राम प्रधान सिंगहा और संचालन विद्यार्थी गुप्ता प्रधान अध्यापक सिंगहा ने किया।
कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों से रामवृक्ष गिरी जिला समन्यवक एक्शन एड द्वारा वर्ष 2022-23 में शारदा अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गए (7+ से 14+) बच्चों के नामांकन के मुद्दे व इन आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को विद्यालय में नामांकन करा कर मुख्यधारा से जोडे जाने तथा इनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाने, दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन तथा उनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाने, चयनित विद्यालयों में अटेंडेंस कैंपेन के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति में सुधार हेतु रणनीति तैयार करने, माह नवंबर में नई एस.एम्.सी गठन करने तथा नामांकित बच्चों को सोशल प्रोटेक्शन स्कीम के साथ जोड़ने में ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा करतें हुए कहे कि नामांकित बच्चों को सोशल प्रोटेक्शन स्कीम के साथ जोड़ने में ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों की अहम् भूमिका है।
कार्यशाला के पहले बच्चों में मीना मंच का गठन कर मीना मंच के कार्य दायित्व और कर्तव्यों पर चर्चा किया गया।
प्रधान अध्यापक विद्यार्थी गुप्ता ने कहा कि एसएमसी और अभिभावक बच्चों को समय से विद्यालय भेजने का कार्य करें तो बच्चों में बहुत सुधार होगी। संतोष पटेल ग्राम प्रधान ने कहा कि सभी अध्यापक, एसएमसी, पंचायत और ग्राम वासी एक साथ अपने विद्यालय के लिए कार्य करेंगे तो विद्यालय कॉन्वेंट स्कूल से बेहतर होगा। हम लोग संसाधन उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं। एसएमसी अध्यक्ष महात्म प्रसाद ने कहा कि सबसे पहले हम सबको बच्चो को उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना होगा।
इस कार्यशाला में संतोष पटेल ग्राम प्रधान, विद्यार्थी गुप्ता प्रधान अध्यापक, अजय कुमार तिवारी, विनोद कुमार यादव, कंचन यादव सभी सहायक शिक्षक, अखिलेश कुमार गौतम सह जिला समन्यवक एक्शन एड, नीलम सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नरेश पटेल पंचायत सदस्य, माखन प्रसाद एसएमसी सदस्य, श्यामपति, उमरावती, तारा देवी, लखपति देवी, राजकली देवी, रंभा देवी, जोगिंदर राजभर आदि उपस्थि रहे।
Topics: तमकुहीराज