Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 17, 2022 | 8:41 PM
527
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सावन माह के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ब्यास नारायण उमराव रविवार को सांयकाल विसुनपुरा थाना क्षेत्र के गौरी श्रीराम शिवालय पहुंचकर सावन माह के बाबत तैयारी का जायजा लिया।
इस दौरान लगने वाले भीड़ आदि के बारे में जानकारी लिया। सावन माह में इस प्राचीन शिव मंदिर में शिवभक्त जलाभिषेक के लिए जाते हैं। इसके अलावा व्रती महिला पूजा अर्चना करती हैं। सावन माह में दर्शन पूजन के लिए महिलाओं को रेलवे लाइन पार कर मंदिर पर जाना पड़ता है। इसे लेकर एसडीएम तमकुहीराज ने मंदिर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और सीसी कैमरा लगवाने पर चर्चाए की। साथ ही मंदिर परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिये शिव भक्तों से चर्चा किया। अंत में मंदिर के पुजारी से मिलकर व्यवस्था के बिषय में जानकारियां साझा किया। हर सम्भव सहयोग करने की आश्वाशन दिया। इस दौरान गण मान्य जनों के साथ काफी सख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज