Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 30, 2022 | 3:46 PM
820
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब की एक खेप उस समय पकड़ ली गई जब तस्कर उसे बिहार प्रदेश ले जाने के फिराक में जुटे हुए थे।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलि अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा के कुशल पर्वेक्षण में चलाए जा रहे अभियान में सीओ तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा, क्षेत्राधिकारी चालक गुलाम अफजल, क्षेत्राधिकारी हमराह दिव्यमान व तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा मंगलवार मुखबिर के सूचना पर तमकुहीराज ओवर ब्रीज के नीच से अभियुक्त शारदा यादव पुत्र स्व0 नागू यादव निवासी राजपुर खास थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक टैम्पू मे लाद कर अवैध अग्रेजी शराब 86.340 ली( 26 बोतल RS 750 ML, 40 बोतल RS 375 ML, 8PM 288 अदद पाउच 180ML) जिसकी किमत लगभग 145000 (एक लाख पैतालिस हजार) रुपया को बरामद करने में कामयाबी मिली है।
मुकामी पुलिस ने उक्त मामले में सु संगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही ने जुटी है।
क्या कहते हैं सीओ तमकुही जितेन्द्र सिंह कालरा: शराब तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के विषय में जब क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा से उनकी योजना के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की हर कीमत पर शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश कायम करना मेरी योजना में प्रथम कड़ी में है। जिसके लिए एक अभियान की रूप रेखा भी तैयार की जा रही है,वही एक गोपनीय तरीके से पड़ताल भी किया जा रहा है की इस धंधे में किन लोगो का संरक्षण और सक्रियता है। उनकी कमर तोड़ने की काम पुलिस टीम भावना से कर रही है। अब गलत कार्य करने वालो की जगह जेल की सलाखे ही है,किसी भी प्रकार की तस्करी पर नियंत्रण करना एक बड़ा कार्य है।लेकिन जब आम लोग जागरूक हो कर पुलिस का सहयोग करेंगे तो वैसे नेटवर्क को ध्वस्त करने में ज्यादे समय नही लगेगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज