Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 13, 2022 | 4:09 PM
1736
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज पुलिस ने एक अपहृयता को बरामद करते हुए वांछित अभियुक्त को दबोचने में उस समय कामयाब हुई है,जब वह तमकुही तहसील गेट के पास एक दुकान में बैठा था।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा के कुशल पर्वेक्षण में तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा रविवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत पास्को एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त के साथ अपहृयता को बरामद करने में कामयाब हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जरिए मुखबीर प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज नीरज कुमार राय को यह सूचना मिली की पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त तहसील गेट का पास बैठा है,जिसको जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है।
सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने चौकी प्रभारी डीबनी बंजरवा राजकुमार बरवार आरक्षी कृपा शंकर,आरक्षी राहुल कुमार, महिला आरक्षी ज्योति गोड को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे की वांछित अभियुक्त राकेश कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाहा निवासी सरेया खुर्द थाना तमकुहीराज मिला जिसको गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस टीम थाना लाकर विधिक कार्यवाही में जुटी है। पकड़े गए अभियुक्त को मुक़ामी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज