Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 15, 2022 | 7:42 PM
458
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज पुलिस ने गुरुवार को माल वाहक पिकप से तस्करी के लिए ले जाई जा रही गो वंश की खेप को तस्करो के हाथ से उस समय मुक्त कराने में सफल हुई जब वह राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा झरही नाला के पास से एक पिकप वाहन सं0 UP 57 AT 5374 से छः राशि गोवंशीय पशु (चार राशि गाय, एक राशि बछडा, एक राशि बाछिया) को क्रुरतापूर्वक लाद कर एन0एच0-28 हाई-वे के रास्ते गोवध हेतु बिहार के तरफ ले जाते समय बरामद किया गया वही अभियुक्त पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गये ।
प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने बताया की वाहन के नम्बर के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की जा चुकी है शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सु संगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जरिए मुखबिर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, उप निरीक्षक मृत्युन्जय सिंह चौकी प्रभारी तमकुहीराज,उ0नि0 विकास राय ,का0 परमहंश सिह,का0 नरेन्द्र कुमार,का0 विक्रम सिंह ,का0 उमेश राजभर ,का0 रोहित कुमार,का0 मनीष राय को साथ लेकर झरही नाले के पास नाकेबंदी उपरोक्त वाहन को पकड़ा,लेकिन तस्कर भागने में कामयाब हो गए।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज