Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 2, 2022 | 1:15 PM
1371
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शुक्रवार को राष्ट्रीय राज मार्ग पर मंझरिया गांव के पास दिल्ली से बिहार जा रही एक लग्जरी बस ने एक कार में पीछे से ठोकर मार कर सड़क के नीचे उतर गई। इसमें तीन लोगो को हल्की चोट आई है। मौके पर पहुंची तमकुहीराज पुलिस राहत में अपने दल बल के साथ जुटी है। पुलिस के प्रयास से राज मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है।
बताते चले की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे मंझरिया के पास तेज रफ़्तार से दिल्ली से बिहार जा रहीं लग्जरी बस ने एक कार में पिछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतना तेज था की कार सड़क पार कर दूसरे लेन में चली गई जबकि बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे से नीचे उतरी उतार गई जिसके बाद मौके पर मचा कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया
घटना की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अश्वनी कुमार राय उप निरीक्षक राजकुमार बरवार,आरक्षी आशुतोष कुमार सिह,आरक्षी आलोक कुमार यादव मौके पर पहुंच कर लोगो की सहयोग से राहत बचाव कार्य में जुटे गए बस और कार के इस टक्कर की घटना में तीन लोगों की मामूली चोट लगने की सूचना है। जिन्हे मौके पर ही प्राथमिकी उपचार करा कर छोड़ दिया गया। वही यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज