Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 8, 2022 | 3:45 PM
1803
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी शनिवार को हाथ लगी है। कामयाबी के क्रम में अंतर प्रांतीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने चोरी के चार मोटरसाइकिल के साथ छः किलो अवैध गांजा के साथ सात अभियुक्तों को दबोचने में सफलता प्राप्त किया है।
जानकारी हो की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा ग्राम खुदरा टडवा मोड़ के पास से सात अभियुक्तगण राजकुमार सिंह पुत्र लक्ष्मण सिहं सा0 देउरवा चेरु टोला थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार , गोधन महतो पुत्र प्रकाश महतो सा0 माफी मुरियांव मठिया थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार ,मंजेश सिहं पुत्र विन्देश्वरी सिंह सा0 देउरवा नौका टोला थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार , आमोद सिंह पुत्र लालबाबू सिंह सा0 लक्ष्मीपुर चेहलवा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार , सूरज कुशवाहा पुत्र राधेश्याम कुशवाहा सा0 अधमौली थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज , सुकई गुप्ता पुत्र रामअधार गुप्ता सा0 मिश्रौली थाना कटया जिला गोपालगंज बिहार ,शंकर गुप्ता पुत्र रामअधार गुप्ता सा0 मिश्रौली थाना कटया जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल चार अदद चोरी की मोटरसाईकिल व छः किलो अवैध गांजा (कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये) की बरामदगी की गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार राय थाना तमुकहीराज ,.निरीक्षक विनय कुमार सिंह,उ0नि0 राजकुमार बरवार चौकी प्रभारी डिबनी बंजरवा ,.उ0नि0 संतोष कुमार सिह ,हे0का0 उमेश यादव ,का0 परमहंश सिंह,का0 मानवेन्द्र यादव ,का0 सचिन विश्वकर्मा ,का0 रविकान्त, ,का0 विनोद यादव,का0 राजन चौहान थाना तमुकहीराज जनपद कुशीनगर ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज