News Addaa WhatsApp Group link Banner

तरयासुजान पुलिस ने गौ-तस्करी करने वाले गैंग के पांच अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की कार्यवाही

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 1, 2025 | 7:50 PM
649 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

तरयासुजान पुलिस ने गौ-तस्करी करने वाले गैंग के पांच अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की कार्यवाही
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही पुलिस का तस्करों के भीतर खौफ दिखाई दे रहा है। आपने अक्सर सुना होगा कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. ऐसा यूं ही नहीं कहा जाता. अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो, कभी ना कभी अपने अपराधों का हिसाब चुकाने के लिए मजबूर हो ही जाता है. पुलिस को भले ही अपराधी को पकड़ने में देर हो जाए लेकिन आखिरकार सफल हो ही जाते हैं. ऐसा ही एक कार्यवाही जिले के पुलिस प्रमुख संतोष कुमार मिश्र के इंस्पेक्टर तरयासुजान राजप्रकाश सिंह द्वारा किया गया हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर!

आज की हॉट खबर- खड्डा: आईपीएल चीनी मिल ने 121 दिनों में 24.83 लाख...

कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नए वर्ष के प्रथम दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश से बिहार व अन्य जगहो पर गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले गैंग के पांच अभियुक्तों मुकेश राय पुत्र स्व० संजय सिंह निवासी करीमना थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, नीरज कुमार पुत्र हरिकेश मांझी निवासी शामपुर थाना उचकागांव जनपद गोपालगंज बिहार, सुनील दीक्षित पुत्र स्व० भगवती दीक्षित निवासी चमारी पटटी थाना फुलवरिया जनपद गोपालगंज बिहार,आस मोहम्मद पुत्र डोमा खान निवासी जगदीशपुर पोस्ट पिपरा अगरवा थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, भोला प्रसाद पुत्र सुदामा शाह नि० पेंडुला खास थाना उचका गांव जिला गोपालगंज बिहार के विरुद्ध थाना पुलिस द्वारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने व अपने परिवार एवं सगे संबंधियों,गैंग सदस्यों के लिए आर्थिक व भौतिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश व अन्य जगहों से पशुओं (गाय, बछड़ों) की गौ–तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है बीते वर्ष के 10.01.2024 को मुखविर की सूचना पर पुलिस द्वारा इस गिरोह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच राशी गोवंशीय पशु व एक अदद पिकअप वाहन सं0 UP57AT9558 एक अदद मैजिक वाहन BR28GA6959 बरामद किया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 21/2024 धारा 3/5ए//8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस द्वारा जो मीडिया को जानकारी दी गई है उसके अनुसार गैंग लीडर मुकेश राय पुत्र स्व० संजय सिंह निवासी करीमना थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उपरोक्त नें अपने अन्य सदस्यों के साथ मिल कर गौ–तस्करी करने जैसे जघन्य अपराध कारित करते है।

यह गिरोह संगठित होकर अपने व अपने अन्य साथियों के लिए आर्थिक ,भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से गौ-तस्करी का कार्य करता है एवं अवैध सम्पत्ति अर्जित कर लिये जिनके विरूद्ध आज थाना स्थानीय पर धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी।

Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020