Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 29, 2022 | 6:08 PM
1959
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद पुलिस की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस दौरान तरयासुजान पुलिस ने एक करोड़ की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया है. पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है. पुलिस का दावा है कि ये संपत्ति शराब की तस्करी से अर्जित की गई थी.
तरयासुजान पुलिस के मुताबिक मनोज गुप्ता पुत्र परमा गुप्ता निवासी कोईन्दी बुजुर्ग थाना तरया सुजान में रहता है. इस कुख्यात शराब माफिया पर गैंगेस्टर एक्ट समेत अन्य मुकदमें दर्ज हैं. मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी और एसपी के आदेश पर इस माफिया की एक करोड़ कीमत की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज पुलिस टीम द्वारा जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के क्रम गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत वाद सं0 921/2022 सरकार बनाम मनोज गुप्ता के सम्पत्ति जब्तीकरण से सम्बन्धित 04 स्थानों की भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 10000000/- रु0 (लगभग 01 करोड रुपये) को अन्तर्गत धारा 14(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त की गयी। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना तरया सुजान व जनपद के अन्य थानो में गैगेस्टर एक्ट सहित दर्जनो मुकदमो दर्ज थे जोकि एक कुख्यात अपराधी है जिसके द्वारा अवैधानिक कृत्यो से अवैध सम्पति अपनी पत्नी मीरा देवी के नाम पर अर्जित की गयी थी।
1.ग्राम कोईन्दी बुजुर्ग में आ0सं0 949/0.053 हे0 भूमि में से सम्पूर्ण अंश 0.053 हे0 भूमि।
2.ग्राम चखनी दुःखी मिश्र में आ0सं0 149/0.4450 हे0 भूमि में से 0.069 हे0 भूमि
3.ग्राम चखनी दुःखी मिश्र में आ0सं0 456/0.121हे0,457ख/0.028हे0,462ख/0.121हे0 में से 0.045 हे0 भूमि।
4.ग्राम चखनी दुःखी मिश्र में आ0सं0 456/0.121हे0,457ख/0.028हे0,462ख/0.121हे0 में से 0.090 हे0 भूमि
(समस्त भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड रुपये)
1.जितेन्द्र सिंह कालरा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज
2.प्र0नि0 राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरया सुजान
3. प्र0नि0 अश्वनी कुमार सिंह थाना तमकुहीराज थाना कसया, मय हमराह
4. दीपक कुमार गुप्ता तहसीलदार तहसील तमकुहीराज, मय हल्का लेखपाल
4. का0मो0 अखण्ड प्रताप सिंह थाना तरया सुजान
5.का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना तरया सुजान
6.का0 सत्येन्द्र कुशवाहा थाना तरया सुजान
7.का0 विपुल गौड थाना तरया सुजान
8.का0 मनीष कुमार थाना तरया सुजान
9.का0 विवेक कुमार सिंह थाना तरया सुजान
10.आरक्षी चालक राजा अहमद थाना तरया सुजान
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज तरयासुजान