Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 31, 2024 | 5:17 PM
129
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर । विकास खंड तमकुही के गांव महुअवा बुजुर्ग के रहने वाले किसान परिवार के दो बच्चों ने टीजीटी एवं पीजीटी लेक्चर) पद पर हुए चयनित।
बताते चलें कि आलोक शाही एवं अमित शाही पुत्र अरविन्द शाही के दोनों बच्चों ने बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफलता हासिल किया है क्रमश दोनों भाइयों ने 67वी इतिहास रैंक एवं 81वी रैंक गणित में पाकर गांव क्षेत्र के साथ साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है इसी साथ साथ बताते चले इनकी छोटी बहन अनन्या शाही द्वारा वर्ष 2021मे रुपी टीजीपी एवं डीएस एस टीजीटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया था इस परिवार के बच्चो के सफलता पर सभी गांववासी अपने बच्चों पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं यह परिवार शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है।
इस सफलता पर गांव के मथुरा शाही नारायणी शाही विपिन शाही सुधीर शाही अष्टभुजा शाही प्रवीण शाही अजय शाही सत्यानंद शाही बच्चा पांडेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया।
Topics: तमकुहीराज तुर्कपट्टी