कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खंड कप्तानगंज के ब्लाक सभागार में प्रधान संघ की पहली बैठक शनिवार को प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत कन्नोजिया की देख रेख में सम्पन्न हुई।
जानकारी के अनुसार ब्लाक सभागार में दिनांक 04 मई दिन बुद्धवार को कप्तानगंज विकास खंड के 76 ग्राम सभाओं के 55 ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में पूर्व के दोनों संगठनों के संरक्षक सुबाष यादव व माधुरी गुप्ता के द्वारा अपने-अपने संगठन की इकाई को भंग करते हुए नए प्रधान संघ अध्यक्ष का चुनाव किया। जिसमें 55 ग्राम प्रधानों ने शांति देवी पत्नी रंजीत कनौजिया को अध्यक्ष चुना गया। और हस्ताक्षर युक्त लिखित पत्र विकास खंड अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला को सौंपा गया।
बैठक में प्रधान संघ के कार्यकारिणी का चुनाव प्रधान गणों की एक खुली बैठक कर किया गया। जिसमें माधुरी गुप्ता पत्नी राम नगीना गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रीता देवी पत्नी मनीष मिश्रा संरक्षक, धर्मराज सिंह महामंत्री,जटाशंकर सिंह, श्याम देव राजभर, ज्ञानती देवी पत्नी बसंत निषाद,एवं रामदयाल यादव को उपाध्यक्ष,तथा विजेन्द्र उपाध्याय, कालिंदी देवी पत्नी हरिलाल, कमलावती देवी पत्नी राधेश्याम सिंह,रवि प्रताप सिंह,कमलावती देवी पत्नी कन्हैया प्रसाद को मंत्री पद,तथा पल्लवी पाण्डेय प्रतिनिधि प्रमोद पाण्डेय को मिडिया प्रभारी बनाया गया।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…