News Addaa WhatsApp Group link Banner

लखनऊ से विकास खंड कप्तानगंज में हुए विकास कार्य की जांच करने पहुंची टीम

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Sep 1, 2023 | 7:39 PM
656 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

लखनऊ से विकास खंड कप्तानगंज में हुए विकास कार्य की जांच करने पहुंची टीम
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। कसया विधायक पी एन पाठक की शिकायत पर मनरेगा व वित्त के कार्यों में बरती गई अनियमितता के आरोप की जांच के लिए शासन की ओर से गठित टीम ने शुक्रवार को विकास खण्ड कप्तानगंज में पहुंचकर अभिलेखीय जांच की। टीम ने मनरेगा तथा राज वित्त से कराए गए कार्यों के कुछ जगहों का स्थलीय सत्यापन किया। गांव में जहां अनियमितता बरती गई थी वहां नहीं पहुंची। प्रकरण कसया विधायक पी एन पाठक की शिकायत पर ग्रामीण विकास मंत्रालय लखनऊ तक पहुंचा। शासन ने उपायुक्त प्रशासन के नेतृत्व में बीते दिनों तीन सदस्य टीम गठित की थी। अपर आयुक्त प्रशासन नन्दलाल सिंह की अध्यक्षता वाली जांच टीम में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव डीसी मनरेगा राकेश कुमार शामिल रहे।

आज की हॉट खबर- शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य...

शुक्रवार को दोपहर के करीब लखनऊ से जांच टीम सबसे पहले चकिया गांव में ड्रेन की पटरी निर्माण स्थल पर पहुंची। टीम डेरन में पानी भरा होने के कारण नीचे नहीं उतर सकी।

विधायक ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मनरेगा के औसत को दरकिनार करते हुए लक्ष्य से अधिक स्वीकृति दी गई है इसके अलावा जाब कार्ड व पक्का निर्माण में भ्रष्टाचार सहित छः विन्दुओं की शिकायत कर विकास खंड में निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी का भी आरोप लगाया गया है। जांच टीम में शामिल डीसी मनरेगा ने बताया बाढ़ खंड गोरखपुर द्वारा विकास खंड कप्तानगंज को चकिया गांव में ड्रेन के बंधे पर पटरी निर्माण के लिए एन ओ सी दिया गया है। इसके अनुरूप रणजीत सिंह के खेत से 1100 मीटर ड्रेन की दाहिनी पटरी पर मनरेगा योजना अंतर्गत क्षेत्र पंचायत से रास्ता निर्माण किया गया है। जिस पर लगभग 3.76 लाख की लागत आई है। बाढ़ खण्ड से ड्रेन में क्या कार्य किया गया है जानकारी के लिए अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड गोरखपुर को पत्र भेजा जा रहा है। अपर आयुक्त प्रशासन लखनऊ नंदलाल सिंह ने बताया शासन के निर्देश पर विकास खंड में हुए विकास कार्यों की अभिलेखीय जांच के अलावा चकिया गांव में ड्रेन के बाढ़ खण्ड तथा विकास खंड द्वारा अलग-अलग कराए गए कार्य का स्थलीय तथा भौतिक सत्यापन किया गया है। रिपोर्ट शासन को भेजा जा रहा है।

इस दौरान बीडीओ प्रवीण कुमार शुक्ल कसया विधायक प्रतिनिधि आरपी सिंह पूर्व प्रधान श्रीनिवास गुप्त सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking