Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 5, 2023 | 5:06 PM
1033
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। जिला व तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसो पर सरकार विशेष ध्यान देते हुए इन्हे प्रगतिशील बनाने के लिए विशेष रैकिंग सिस्टम के तहत जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारियो को प्रोत्साहित क़र इन्हे क्रियाशील बना रहीं है l इसी क्रम में बीते माह जून में निस्तारण हुए ऑनलइन आवेदनों का सर्वेक्षण क्रमशः तहसीलवार किया गया, जिसमे कसया, पडरौना, कप्तानगंज तहसील को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है, जबकि हाटा, तमकुहीराज व खड्डा तहसील क्रमशः 20वां,23वां व 73वां रैंक हासिल किए है l
इस सम्बन्ध में तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह ने इसका श्रेय कर्मचारियों को देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों व निर्देशों के क्रम में कर्मचारियों द्वारा ईमानदारी से किए जा रहे कार्यो एवं उनके प्रयासों का फल है कि सर्वेक्षण में कसया तहसील को सौ में सौ प्रतिशत अंक मिला है l तहसीलदार ने बताया कि कुल एक माह में 293 ऑनलइन आये आवेदन थे, जिन्हे 30दिन में तहसील प्रशासन ने सभी मामलो का निस्तारण कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित किया गया था l प्राप्त हुए इस रैकिंग से तहसील अधिकारी काफ़ी प्रोत्साहित हैं, इस रैकिंग से सभी को एक नई ऊर्जा मिली है, जिससे और अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास करेंगे l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कसया पड़रौना