Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 23, 2024 | 6:37 PM
550
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रधानों का ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी तमकुही परिसर में किया गया। संगोष्ठी में विद्यालय प्रबंध समिति के उद्देश्य एवं कार्यो पर प्रकाश डाला गया।
बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी तमकुही अनिल कुमार राय ने कहा कि विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिए आपरेशन कायाकल्प के तहत तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं, विद्यालयों की स्थिति में काफी सुधार हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही सुधीर कुमार ने कहा कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव, प्रधान, निकाय प्रतिनिधियों ,अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच बेहतर सामंजस्य से ही विद्यालयों का सर्वांगीण विकास संभव है, उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति को सशक्त बनायें।
ग्राम प्रधान संघ तमकुहीराज के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रजनीश कुमार राय ने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन व संस्कार पर बल देना होगा। विद्यालयों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रधान संघ सदैव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि वे अपने ग्राम सभा में स्थित विद्यालय को तमकुही ब्लाक का उत्कृष्ट विद्यालय बनायेंगे।
कार्यक्रम को प्राशिसं अध्यक्ष शंभू यादव, चित्रमणि शर्मा, एआरपी संतोष प्रसाद, अब्दुल मन्नान, गनेश गुप्ता, सत्येन्द्र पांडेय, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्राशिसं मंत्री देवेन्द्र ओझा, जूनियर शिक्षक संघ मंत्री अंजनी सिंह, पूर्व एबीआरसी अमरनाथ यादव, अजय शर्मा, अजय सिंह, मिनहाज अहमद सिद्दिकी, रामप्रकाश शर्मा, कृपाशंकर चौधरी, आनंद सिंह, नारायण प्रसाद, संतोष राय, ओमप्रकाश गुप्ता, राकेश प्रताप सिंह, विरेन्द्र कुशवाहा, कृपाशंकर प्रसाद, रामसागर प्रसाद, रामप्यारे प्रसाद, मुन्ना यादव, बबलू जायसवाल, काशीनाथ चतुर्वेदी, सुरेन्द्र कुशवाहा, रजिमुल्लाह अंसारी, कबीर आलम, देवेन्द्र पांडेय, घनश्याम प्रसाद, गोरख राय, विद्यार्थी गुप्ता, जवाहर भारती, अजीमुद्दीन अंसारी, कृपाशंकर प्रसाद, सुनील गोड़, रमेश गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, रविन्द्र प्रसाद चौधरी, यशवंत प्रसाद, कृष्णकुमार तिवारी, राघवेन्द्र प्रताप शाही, अवधेश वर्मा, बिन्देश्वरी वर्मा, उमाशंकर यादव, मो मसूद, आदि रहे।
Topics: तमकुहीराज