Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 25, 2024 | 5:34 PM
181
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी । विकासखण्ड तमकुही के बसडीला पाण्डेय में बुद्धवार को भाजपा तुर्कपट्टी मण्डल के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंघ के संस्थापक पं0 दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी।
इस अवसर पर महेन्द्र शर्मा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के “एकात्म मानववाद” की परिकल्पना ने समाज के हर वर्ग की भलाई के लिये एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया तथा उनके द्वारा दिये गये अंत्योदय: “पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की उन्नति” के सिद्धांत की राह पर चलते हुए ही प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज पूरे देश में जन-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि महान भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अक्षुण्ण भारतीयता की सोच रखने वाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती पर उन्हें नमन करते हुए हम सभी लोग उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलते हुए समाज के हर व्यक्ति के उत्थान के लिये उनकेप्रयासों को और भी सशक्त बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर जयप्रकाश मिश्र, दीपक गोंड़,राणा सिंह,नागेन्द्र सिंह, नन्दकुमार चौबे,सुरेन्द्र यादव,बीशु सैनी,बिग्गू यादव,सुरेश सिंह,लल्लन कुशवाहा,गिरीश पाण्डेय,डा0 रविन्द्र त्रिपाठी,विनोद गोंड़ आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Topics: तमकुहीराज तुर्कपट्टी