Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 3, 2024 | 9:03 PM
266
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर (शाश्वत राम तिवारी )। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में,अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ,अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के सहयोग से 5 से 6 सितंबर को जैव प्रौद्योगिकी विभाग में “संकाय नेतृत्व शिखर सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है।संकाय नेतृत्व शिखर सम्मेलन का उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं को भारत में स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।
शिखर सम्मेलन में प्रख्यात वक्ताओं और योग्य एसीएस कर्मचारियों द्वारा संचालित सत्र होंगे। इसमें वैज्ञानिक नेतृत्व के महत्व को समझना, नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावी संचार, शोध-पांडुलिपि लेखन में सर्वोत्तम अभ्यास, प्रयोगात्मक अनुसंधान में नैतिकता और साहित्यिक चोरी-सुरक्षा अभ्यास, अनुदान लेखन, अनुसंधान निधि, सलाह, समुदाय निर्माण और नेटवर्किंग जैसे विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए संकाय सदस्यों और शोध विद्वानों के लिए एक उत्साहजनक वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। समझौता ज्ञापन पर संशैडो कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर किए गए। लिमिटेड, नई दिल्ली ने विभिन्न प्रकार के आईपीआर को निकालने, दाखिल करने और निष्पादित करने में सहायता के लिए तीन महीने के भीतर 20 पेटेंट दाखिल किए हैं, जिनमें से 14 पहले ही प्रकाशित हो चुके हैं। पेटेंट के अलावा, प्रकाशन और अनुसंधान परियोजनाएं भी विश्वविद्यालय के शोध प्रोफाइल के महत्वपूर्ण संकेतक हैं।
सम्मेलन का उद्देश्य प्रकाशनों की गुणवत्ता बढ़ाने और संकाय सदस्यों को उच्च गुणवत्ता वाली पत्रिकाओं में अपने शोध को प्रकाशित करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करने पर ध्यान केंद्रित करना है, जिससे समग्र उद्धरण बढ़ेंगे।